एकदूसरे की तारीफों के पुल बांधे अजय-आमिर ने

0
628

आम तौर पर जब दो बड़े सितारों की फिल्मों का टकराव होता है, तो उनके बीच भी तल्खी के भाव देखे जाते हैं। इस बार दीवाली के मौके पर आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ और अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ रिलीज होने जा रही हैं। दोनों बड़ी फिल्में हैं, लेकिन इस टकराव को लेकर आमिर खान और अजय देवगन के बीच कोई मतभेद नहीं है।

हाल ही में एक मुलाकात के बाद आमिर और अजय ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ की और एक दूसरे की फिल्म को शुभ कामनाएं दी। आमिर ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि वे महान व्यक्ति हैं और गोलमाल बेहतरीन फिल्म होगी, ऐसा मेरा विश्वास है। इसके बाद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ही इसका जवाब देते हुए लिखा कि अच्छे लोगों की हमेशा जीत होती है, सीक्रेट हो या नहीं। साथ ही उन्होंने सीक्रेट सुपर स्टार को गुड लक कहा।

इंद्र कुमार की फिल्म ‘इश्क’ में दोनों साथ काम कर चुके हैं। इसी जनवरी में जब राकेश रोशन की ‘काबिल’ और शाहरुख खान की ‘रईस’ का टकराव हुआ था, तो दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप हुए थे। अजय देवगन और करण जौहर की फिल्मों का टकराव हुआ था, तो भी दोनों पक्षों में तल्खी हुई थी। यशराज की जब तक है जान के साथ अजय की फिल्म सन आफ सरदार का क्लैश हुआ था, तो भी गंभीर आरोपों का आदान-प्रदान हुआ था।