मुम्बई, हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्शन डायरेक्टर और अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया, वे 84 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के जुहू स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शोकाकुल परिवार में पत्नी वीणा के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। अजय के बड़े भाई अनिल देवगन भी फ़िल्म निर्देशक रहे हैं।
वीरू देवगन का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में एक साधारण परिवार में हुआ था। फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर वीरू देवगन 60 के दशक में मुंबई आए थे। कुछ फिल्मों में जूनियर कलाकार के तौर पर काम किया और फिर वे फिल्मों में स्टंट सीन करने लगे। उन्होंने यश चोपड़ा और मनोज कुमार की कई फिल्मों के लिए एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया। 1971 से लेकर 2001 के बीच उन्होंने लगभग 80 फिल्मों से वे जुड़े रहे। कई फिल्मों में उन्होंने डांस डायरेक्टर की हैसियत से गानों का फिल्मांकन किया। 1
999 में वीरू देवगन ने निर्देशन के मैदान में पहली बार उतरते हुए अपने बेटे अजय देवगन के साथ फ़िल्म हिंदुस्तान की कसम बनाई, जो भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर आधारित थी। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन भी थे। वीरू देवगन को अंतिम बार 2009 में उस वक़्त सार्वजनिक रूप से देखा गया था, जब ज़ी नेटवर्क की ओर से उनकी सिनेमा में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया था।
देवगन परिवार के सूत्रों के मुताबिक जुहू के शमशान गृह में आज देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोशल मीडिया पर सिनेमा की हस्तियों द्वारा देवगन परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।