अजय देवगन लौट आए ‘धमाल 3’ में

0
1249

दो दिन पहले ही खबर आई थी कि अजय देवगन ने इंद्र कुमार की नई फिल्म ‘टोटल धमाल’ से खुद को अलग कर लिया है। अब खबर आ रही है कि अजय देवगन एक बार फिर इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं।

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अजय हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म के अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि अजय के साथ मामला पैसों को लेकर बिगड़ा था, जिसके चलते उनके फिल्म से अलग होने की खबर बाहर आई थी। सूत्रों के मुताबिक, अब उनकी फीस की मांग को मान लिया गया है और वे इसमें काम करने के लिए सहमत हो गए हैं।

अजय देवगन को इस फिल्म में उस वक्त कास्ट किया गया था, जब संजय दत्त ने इसमें काम करने से मना कर दिया था। संजय दत्त ने धमाल की पहली और दूसरी कड़ी में काम किया था, लेकिन तीसरी कड़ी में एडल्ट कटेंट होने की बात कहकर उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था। इंद्र कुमार ने फिल्म के कटेंट के एडल्ट होने की बात को खारिज करते हुए दावा किया था कि ये फैमिली फिल्म होगी, जिसमें कॉमेडी है।

संजय दत्त के अलावा रितेश देशमुख भी, जो दोनों धमाल कड़ियों का हिस्सा रहे हैं, तीसरी धमाल का हिस्सा बनने से मना कर चुके हैं, लेकिन उनका मामला डेट प्रॉब्लम का बताया जा रहा है और इंद्र कुमार कोशिश कर रहे हैं कि मेहमान भूमिका के साथ रितेश इस फिल्म से जुड़े रहें। धमाल की तीसरी कड़ी के अलावा इंद्र कुमार ने मस्ती की चौथी कड़ी भी शुरू करने के संकेत दिए हैं।