आईटी अफसर की भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन

0
876

जेसिका लाल कांड पर ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसे सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता एक नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए सहमति दे दी है। इस फिल्म में अजय के किरदार के लिए कहा जा रहा है कि वे इसमें तेजतर्रार इनकम टैक्स अधिकारी का रोल करेंगे और फिल्म की कहानी यूपी के बैकड्रॉप पर होगी।

अजय पहली बार राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में काम करेंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘रेड'(छापा) रखा गया है। कहा जाता है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज और कुमार मंगत पाठक (अजय देवगन के बिजनेस मैनेजर) मिलकर करने वाले हैं। इसकी कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने सितम्बर में मुंबई में शुरू होगी और ये फिल्म अगले साल 20 अप्रैल 2018 को रिलीज की जाएगी।

टी सीरीज के साथ अजय की ये दूसरी फिल्म है। आगामी 1 सितम्बर को रिलीज होने जा रही अजय की फिल्म ‘बादशाहो’ का निर्माण टी सीरीज ने किया है। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय के साथ इमरान हाश्मी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज, संजय मिश्रा और विद्युत जंवाल हैं। अजय इन दिनों हैदराबाद में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 4’ के अंतिम शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।