इस डांस रियलटी शो में जज की भूमिका में रहेंगे आकाश थापा

0
804

सुपर डांसर के चैप्टर-2 में प्रदेशवासियों का दिल जीतने वाले दून के आकाश थापा अब जज की भूमिका में भी दिखेंगे। चैप्टर-3 के लिए दून में होने जा रहे ऑडिशन में आकाश नामचीन हस्तियों के साथ बतौर जज हिस्सा लेंगे। वहीं, नन्हे डांस प्रेमियों में भी ऑडिशन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब हर कोई चैप्टर-2 में जलवा बिखेरने वाले आकाश की तरह इस सीजन में चमक बिखेरने को बेताब नजर आ रहा है।

आकाश थापा ने बताया कि देहरादून का सुपर डांसर के चैप्टर-3 के ऑडिशन के लिए चयन हुआ है। देहरादून में 13 नवंबर को ऑडिशन की तिथि भी निर्धारित हो गई है। आकाश ने बताया कि उन्हें ऑडिशन में बतौर जज के रूप में शामिल होने का ऑफर आया है।

उन्होंने कहा कि यह उनके लिए खास होने वाला है। क्योंकि इससे पहले सीजन में वह प्रतिभागी के रूप में शो से जुड़े थे और अब अगले सीजन में ही बिल्कुल अलग भूमिका मिलेगी।

ऑडिशन को लेकर खासा उत्साह

सुपर डांसर चैप्टर-3 के ऑडिशन के लिए देहरादून का चयन होना यहां के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देहरादून ही नहीं, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, रुड़की, काशीपुर, हल्द्वानी समेत अन्य शहरों के युवाओं के पास ऑडिशन में शामिल होने का शानदार मौका होगा।