दिवाली के बाद अखाड़ा परिषद जारी करेगा फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट

0
650

हरिद्वार। हरिद्वार में अखाड़ा परिषद की अहम बैठक हुई। जिसमें दिवाली के बाद फर्जी संतों की दूसरी सूची जारी करने का फैसला लिया गया। परिषद ने कहा कि संत समाज के चर्चा के बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। बैठक में 13 अखाड़ों के संतम मौजूद रहे। बैठक में कर्इ मुद्दों पर मंथन किया गया। अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि दिवाली के बाद देश में फर्जी संतों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।

श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण राजघाट कनखल में सोमवार को आयोजित बैठक में पांच अक्तूबर से अनिश्चित कालीन अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया। हालांकि प्रतीकात्मक रूप से मंगलवार को एक घंटे के लिए अनशन की शुरुआत हो जाएगी। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल के महंत मोहनदास कोठारी की 16 सितंबर की रात ट्रेन से जाते हुए गायब हो गए थे। 16 दिन बीतने के बाद भी महंत का अतापता नहीं चल सका है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के बुलावे पर सोमवार को राजघाट कनखल स्थित श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा में संतो की बैठक बुलाई गई। बंद सभागार में संतों ने तीन घंटे से ज्यादा समत तक बैठक की। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि महंत मोहनदास की बरामदगी को लेकर संत समाज पांच अक्तूबर को शाम चार बजे से हरकी पैड़ी पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को चार बजे संत हरकी पैड़ी पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर अनशन को प्रतीकात्मक रूप से शुरु कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज महंत मोहनदास के लिए चिंतित है।