शादी नहीं करेंगे अक्षय खन्ना

0
641

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म मॉम में दिल्ली पुलिस के एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी का रोल करने वाले अक्षय खन्ना ने साफ कर दिया है कि अब वे शादी नहीं करेंगे। बालीवुड में सलमान खान के बाद अक्षय खन्ना दूसरे ऐसे सितारे हैं, जिनको चिरकुंवारा कहा जाता है और उनकी शादी की खबर का इंतजार रहा है।

मॉम के प्रमोशन के दौरान अक्षय खन्ना ने अपनी शादी को लेकर हुए सवालों के जवाब में साफ कहा कि उनको किसी के साथ रिलेशनशिप में लंबे समय तक रहना पसंद नहीं और वे असहज महसूस करने लगते हैं। उनका मानना है कि बिना शादी के बिना किसी दबाव के खुशी के साथ किसी के साथ रिलेशनशिप में रहना ज्यादा बेहतर है। ऐसे में दोनों को इस रिलेशनशिप से बाहर आने की आजादी रहती है। ऐसे में दोनों के बीच ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता कायम रह सकता है।
फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल का करिअर जी चुके दिवंगत विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने कुछ समय तक फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन अब वे ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में काम करके अपने करिअर को फिर से मजबूती देने के लिए काम करना चाहते हैं। विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता के बेटे साक्षी को भी बतौर हीरो लांच करने की खबरें हैं। पहले खबर थी कि साक्षी खन्ना को संजय लीला भंसाली लांच करेंगे और अब खबर है कि करण जौहर की कंपनी में साक्षी की लांचिंग फिल्म बनेगी।