अब अक्षय खन्ना सामने आए पापा की हेल्थ के लिए

0
881

पिछले 31 मार्च से विनोद खन्ना मुंबई के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अपने पापा की हेल्थ को लेकर उनके बड़े बेटे अक्षय खन्ना पहली बार सामने आए हैं। अपने पापा को लेकर जूनियर खन्ना ने सोशल मीडिया पर संदेश दिया है कि पापा की हेल्थ अच्छी हो रही है और उम्मीद है कि डाक्टर जल्दी ही उनको घर जाने की परमीशन दे देंगे। अक्षय ने अपने पिता की सेहत की कामना करने वाले शुभचिंतकों के लिए भी आभार माना है और कहा है कि हमारा परिवार आभारी है। आगे भी दुआएं करते रहिए। दूसरी ओर, बालीवुड के कई लोग विनोद खन्ना की सेहत का हालचाल लेने रविवार को अस्पताल पंहुचे। रमेश सिप्पी, असरानी, बिंदू, जावेद अख्तर और टीनू आनंद सहित कई लोग अस्पताल गए। सलमान खान बड़े सितारों में अकेले हैं, जो विनोद खन्ना से मिलने पंहुचे और उनको विनोद खन्ना से मिलवाया गया। बाकी लोग रिसेप्शन पर विनोद खन्ना के परिवार से मिलकर लौट जाते हैं। दूसरी ओर, चर्चा तेज है कि खन्ना परिवार ने डाक्टरों से उनको अमेरिका शिफ्ट करने के लिए परमीशन देने की मांग की है। अभी तक डाक्टरों ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। सूत्रों का कहना है कि डाक्टरों ने परिवार को जल्दबाजी न करने की सलाह दी है और उनको डिस्चार्ज करने का फैसला भी टाल दिया है।