दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले टॉप 10 एक्टर्स में अक्की चौथे नंबर पर 

0
456
फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अक्षय का नाम चौथे स्थान पर है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार के अलावा किसी भी बॉलीवुड एक्टर का नाम शामिल नहीं है। अक्षय की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है। हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई 89.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 639 करोड़ रुपये रही है। दूसरे नंबर पर क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर) तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फोर्ब्स ने 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं के साथ की सूची जारी की है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने चौथा स्थान हासिल किया है। अक्षय की कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है। द रॉक (89.4 मिलियन डॉलर), क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर) शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हैं।
हाल में अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज हुई है। फिल्म ने अभी तक लगभग 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अक्षय इस फिल्म में राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘मिशन मंगल’ अक्षय कुमार की सबसे टॉप ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा अक्की बच्चन पांडे, गुड न्यूज और सूर्यवंशी जैसे फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।