‘राउडी राठौर’ के सीक्वल में नज़र आएंगे अक्षय कुमार

0
730

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल में भी काम करने जा रहे हैं।
इस फिल्म को शबीना खान प्रोड्यूस कर रही हैं। संजय लीला भंसाली को-प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म की पटकथा तैयार हो चुकी है। फिल्म को शबीना खान भी प्रोड्यूस कर रही हैं। यह जानकारी देते हुए शबीना ने बताया कि फिल्म की पटकथा लिखने में थोड़ा समय लगा। फिल्म की पटकथा विजयेंद्र प्रसाद ने तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को मैं और भंसाली को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। मैं उनके स्क्रिप्ट को हामी भरने का इंतजार कर रही हूं। इसके बाद ही हम फिल्म को आगे बढ़ाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शबीना ने बालीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर्स गणेश आचार्या, सरो़ज खान, प्रभुदेवा को असिस्ट किया है। शबीना अब टीवी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर शो ‘जिंदगी के क्रासरोड’ से डेब्यू करने जा रही हैं। यह सीरियल 6 जून से सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है।