उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी

0
612
File: Photo

देहरादून, उत्तराखंड में फिर से मौसम बदलने की संभावना है, मौसम विभाग ने प्रदेश में ऊंची चोटियों पर 23 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। जबकि, राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से राज्य में अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन सहित राज्य आपदा विभाग को चेतावनी जारी कर दी गई है।

पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड में 17 फरवरी से मौसम में परिवर्तन के आसार बन रहे हैं। रविवार सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहें। हालांकि ​दोपहर तक धूप और बादल का दौर चलता रहा। सुबह दस बजे के बाद ठंडक महसूस होने लगी। शनिवार को गढ़वाल के साथ ही देहरादून और हरिद्वार में धूप खिली रही, लेकिन कुछ क्षेत्रों में तापमान में खासी कमी आई है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में भारी बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफान के आसार बन रहे हैं और यह स्थिति 23 फरवरी तक बनी रह सकती है। पूर्वानुमान को ध्यान में रख कर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “राजस्थान और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम के मिजाज को भांपते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है।”