उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी 

0
517
देहरादून, उत्तराखण्ड में आज से फिर एक बार मौसम के रंग बदलाव देखने को मिला। जहां रविवार को खिली धूप निकली थी वहीं सोमवार को देहरादून सहित अन्य जगहों पर धूप के साथ आसमान में काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकतर इलाकों में विशेषर पर्वतीय क्षेत्रों के उंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के आसार हैं। इससे प्रदेश शीतलहर की जद में रहेगा।
सोमवार सुबह राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकें में आसमान में बादल छाए रहे, हालांकि दोपहर में हल्की धूप भी निकली लेकिन मौसम में ठंडापन का असर देखने को मिला।
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक ऊंचे पर्वतीय यानी 12500 मीटर से ऊंचाई वाले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ सहित अन्य स्थानों पर हल्की से हल्की वर्षा के साथ बर्फबारी के आज और मंगलवार को आसार बने हुए हैं। आसमान में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे।
राज्य में शीतलहर व मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे और का अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन की ओर से एहतिहात वरती जा रह है।
मौसम विभाग के केन्द्र निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक उच्च पर्वतीय इलाकों में हलकी बारिश से साथ बर्फबारी के आसार बन रहे है। जबकि मैदानी जिलों में घने कोहरने के कारण यातयात पर असर पड़ सकता है।