ऊटी में मां और बहन के साथ पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

0
1033
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मंगलवार देर शाम इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज किया है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट के साथ मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी हैं। आलिया और उनकी बहन रेड कलर की एक ही शॉल में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी मां जैकेट में दिख रही हैं। इस फोटो में तीनों को कैमरे के लिए पोज देते देखा जा सकता है। सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर आलिया अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ दिलचस्प पोस्ट करती रहती हैं।
ऊटी से फोटो को शेयर करते हुए बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिखा, ‘एक संपूर्ण प्यार।’ फोटो में तीनों के बीच खास बॉडिंग दिख रही है। इस फोटो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। आलिया इन दिनों ऊटी में फिल्म ‘सड़क-2’ की शूटिंग के साथ अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
‘सड़क-2’ साल 1991 की हिट फिल्म ‘सड़क’ की सीक्वेल है। इस फिल्म में आलिया और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। ‘सड़क-2’ का डायरेक्‍शन महेश भट्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम कर रही है। आलिया ने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द इयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।