आलिया की दिलेरी

0
853

मुंबई,  इस वक्त बालीवुड की सबसे व्यस्त हीरोइनों में से एक आलिया भट्ट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वे अपने निजी स्टाफ का बेहद ख्याल रखती हैं और उनको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देतीं।

आलिया भट्ट को लेकर खबर मिली है कि हाल ही में उन्होंने अपनी कार के ड्राइवर के लिए मुंबई के जुहू जैसे महंगे पाश इलाके में एक फ्लैट बुक कराया है, जिसकी कीमत पचास लाख से ज्यादा बताई जा रही है। आलिया भट्ट ने ये तोहफा अपने ड्राइवर को इसलिए दिया है, ताकि वे आराम से रह सकें। इससे पहले जब उनका एक स्टाफ मेंबर बीमार हुआ था, तो आलिया भट्ट ने न सिर्फ एक अच्छे अस्पताल में उनका इलाज कराया था, बल्कि वे खुद उनको देखने कई बार अस्पताल गई थीं। जाहिर है कि इलाज का सारा खर्चा भी आलिया ने खुद उठाया था।

आलिया भट्ट अपनी टीम को लेकर अक्सर कहती हैं कि उनका स्टाफ उनकी जिंदगी का हिस्सा है और वे सबको अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं। आलिया भट्ट हमेशा अपने स्टाफ के लोगों का जन्मदिन भी सेलिब्रेट करती हैं और उनको तोहफे भी देती हैं। इन दिनों आलिया अपनी आने वाली फिल्म कलंक को लेकर चर्चा में हैं औरउनके साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशा अल्लाह की घोषणा हुई है।

इस फिल्म में सलमान खान उनके हीरो होंगे। इसके अलावा वे बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म आरआरआर में काम करने जा रही हैं। अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में वे सड़क की सिक्वल में काम करेंगी, तो करण जौहर के निर्देशन में शुरु होने जा रही फिल्म तख्त की मल्टीस्टारर टीम में भी आलिया भट्ट का नाम शामिल है। आलिया भट्ट इन दिनों आधा दर्जन फिल्मों में व्यस्त हैं, फिर भी अपने निजी स्टाफ के लिए आलिया हमेशा उपलब्ध रहती हैं।