योर्स ट्रुली के प्रचार के लिए कोलकाता पहुंची आलिया

0
674

कोलकाता, भिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म योर्स ट्रुली के प्रचार-प्रसार के लिए कोलकाता पहुंची। आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ काम कर रहे हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए महेश भट्ट और सोनी राजदान कोलकाता पहुंचे।

यहां आयोजित हुए 24वें फिल्म महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भी दोनों शामिल हुए थे। अब बेटी आलिया भट्ट भी कोलकाता पहुंची हैं। इस दिन राजधानी के एक पांच सितारा होटल में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। इस दौरान आलिया भट्ट भी मौजूद थीं। संजय नाग द्वारा बनाई गई यह फिल्म बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

कोलकाता में आलिया भट्ट ने इस दौरान पत्रकरों से बात करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार है। जब वह मम्मी-पापा के साथ किसी बड़े पर्दे पर एक साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म के कई हिस्से कोलकाता में शूट किए गए हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि बंगाल में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। आलिया ने कहा कि, “कोलकाता मेरा पसंदीदा शहर है। मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं यहां जरूर आती हूं। इस कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी साझा की और लिखा कि, मैं मम्मी-पापा का साथ देने के लिए सिटी आफ जॉय यानी कोलकाता पहुंच गई हूं।”