मुख्यमंत्री ने किया मौसम का स्वागत,सभी जिलाधिकारी को अलर्ट रहने के निर्देश

0
595

देहरादून, उत्तराखंड में जिस तरह मौसम मेहरबान हो रखा है और जिस तरह से बारिश और बर्फबारी लगातार जारी है उसको देखते हुए मुख्यमंत्री जहाँ मौसम के इस रुख का स्वागत करते दिखे तो वही सभी अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये।

आपको बता दे कि उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 3 दिन तक भारी बारिश के साथ बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है तो पहले ही बर्फ से ढके पहाड़ लोगो की मुसीबतो का सबब भी बने हुए हैं।

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 3 दिन का अलर्ट रखा गया है। मौसम को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम इस मौसम का स्वागत करते हैं। प्रकृति हमें जो भी दे हम उसका स्वागत करते हैं। साथी मुख्यमंत्री में बताए कि प्रदेश का आपदा प्रबंधक बेहतर काम कर रहा है। मैं खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अधिकारियों से जिले की रिपोर्ट मांग रहे हैं मौसम को लेकर प्रदेश में किसी तरह की कोई घटना ना हो, उसके लिए प्रशासन ने पहली सभी जिला अधिकारियों को सचेत कर दिया था । इस मौसम में पर्यटक बहुत अधिक संख्या में उत्तराखंड की तरफ पहुंचते हैं इसके लिए पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो और किस किसी भी जिले में सड़क बाद ना उसके लिए भी पहले ही अधिकारियों को बता दिया गया है।

पूरे उत्तराखंड में जहां ठंड की जबरदस्त लहर देखी जा रही है, वहीं उत्तराखंड में इस समय भारी बर्फबारी और बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, तो दूसरी ओर पर्यटकों के लिए यह बेहद ही सोने पे सुहागा जैसा है। उत्तराखंड के 2000 मीटर से ऊपरी इलाकों में इस वक्त पिछले कई घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है ,वहीं निचले इलाकों में सर्द हवाएं चलने से मौसम का तापमान लुढ़क गया है।

ऐसे में राजधानी देहरादून में ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर अलाव सीखते हुए नजर आ रहे हैं तो अमूमन जो सड़कें अक्सर गाड़ियों और लोगों से भरी हुई होती थी वह सुनसान दिखाई दे रही है मौसम विभाग का अभी भी 24 घंटे के लिए बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी है तो ऐसे में अगले 24 घंटे भी उत्तराखंड वासियों के लिए भारी साबित हो सकते हैं लेकिन दूसरी तरफ पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का लगातार तांता लगा हुआ है