26 से होगी आॅल इण्डिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता

0
1148

आॅल इण्डिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता आगामी 26 से 29 जुलाई तक सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बैडमिंटन हाॅल में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी बीएआई ने उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसो. को सौंपी है। टूर्नामेंट के संबंध में जिला बैडमिंटन एसो. हरिद्वार की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में स्व. सत्यपाल कुमार की स्मृति में टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए अलकनंदा अशोक ने बताया कि, ‘इस प्रतियोगिता में भारम रैंकिंग में 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उत्तराखण्ड की अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कुहू गर्ग भी प्रतिभाग कर रही हैं।’ बताया गया कि 26 जुलाई को क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे। मुख्य ड्रा के मैच 27 से 29 तक होंगे। टूर्नामेंट के विजयी प्रतिभागी को दो लाख रुपये उपहार के लिए विजेता, उप विजेता व सेमीफाइनलिस्ट को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला-पुरुष एवं मिश्रित युगल के कुल 32 ड्रा होंगे। जिसमें 20 रैंकिंग, एक लोकल एंट्री, आठ क्वालीफाइंग व दो एंट्री बीएआई के द्वारा की जाएंगी। टर्नामेंट का उद्घाटन उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक करेंगे। समापन समारोह में एडीजी प्रशासन अशोक कुमार, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय मौजूद रहेंगे।