आपदा से निपटने के लिए उपकरणों को रखे तैयार

0
586

चम्पावत। जिला कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने डीएम डॉ. अहमद इकबाल को बाढ़ चौकियों में उपकरणों और कार्मिकों की नियुक्ति के साथ खतरे में जद में आने वाले भवनों का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने कहा कि बनबसा एवं टनकपुर में पांच और जिले में 28 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी तहसील कन्ट्रोल रूमों में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल नंबर रखे गए है। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत एवं अन्य राहत शिविरों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ खाद्य सामग्री, पेयजल, मोमबत्ती, जीवन रक्षक दवाइयां आदि जरूरी सामग्री का प्रबंध समय रहते कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी सस्ते गल्ले की दुकानों में तीन माह का राशन उपलब्ध कराने के साथ केरोसीन भी वितरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि 121 सस्ता गल्ला दुकानों में तीन माह का खाद्यान्न, मिट्टी तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा, एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल, डीएफओ केएस बिष्ट, सीएमओ डॉ. एमएस बोहरा, डीडीओ आरसी तिवारी, डीईओ बेसिक सत्यानारायण, ईई जल निगम एससी भारती, ईई लोनिवि डीडी भट्ट, डीएमओ मनोज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।