होली पर रहेगी जिले की सभी शराब की दुकानें बंद

0
826
हरिद्वार
FILE

पौड़ी। जिला प्रशासन ने होली पर्व पर जनपद में सभी प्रकार की शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने दो मार्च को होली पर्व के शुभ अवसर पर जनपद की सभी शराब की दुकानें, बार तथा सैन्य कैंटीनों में शराब की बिक्री, परिवहन एवं उपभोग के लिए शराब की दुकानों को पूर्णतय बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड आबकारी विदेश मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन नियमावली के तहत जनपद में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षक को निर्देशों को पालन करने को कहा है।