24 अक्टूबर तक ऑल वेदर रोड के कार्यों की करेगी समीक्षा

0
604
road
ऋषिकेश,  सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गठित भारत सरकार की उच्च अधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी)  ने चार धाम मार्ग पर चल रहे ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत वन एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रगति रिपोर्ट को लेकर बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
कमेटी ने ऋषिकेश में भारत सड़क सीमा संगठन के ऑफिस में आयोजित बैठक के दौरान देहरादून टिहरी के जिलाधिकारियों के अतिरिक्त वन विभाग ,लोक निर्माण विभाग, बीआरओ के अधिकारियों के साथ अभी तक हुए ऑल वेदर रोड ऋषिकेश से माणा, ऋषिकेश से गंगोत्री मार्ग पर चल रहे, कार्यों की बारीकी से समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। भारत सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने केंद्रीय अधिकारियों की टीम को अभी तक हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी सौंपी। इसके बाद सभी अधिकारी ऑल वेदर रोड की मौके पर समीक्षा करने के लिए रवाना हो गए, जोकि माणा व गंगोत्री तक हो रहे ऑल वेदर रोड के कार्यों को मौके पर पहुंच कर देखेंगे।
केंद्रीय टीम ने अधिकारियों को यह भी बताया कि वह दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को भी चिन्हित कर उस पर तेजी से कार्य करें जिससे पहाड़ों में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस दौरान समिति ने निर्माण के दौरान वन एवं पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की एक टीम बुधवार की सुबह ऋषिकेश पहुंची, जिसने पहाड़ों में हो रहे ऑल वेदर रोड के कार्यों की अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। यह समिति आज से 24 अक्टूबर तक ऑल वेदर रोड के अंतर्गत किए जा रहे, कार्योंं के चलते वन एवं पर्यावरण संबंधी संरक्षण संबंधी कार्योंं की समीक्षा भी करेगी। इस समिति का गठन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने किया है, जोकि उच्च अधिकार प्राप्त है।