अब अल्मोड़ा के सतीश विदेश में देंगे टक्कर

0
998

खेल के क्षेत्र में बढता अल्मोडा जिले का योगदान बढता जा रहा है। महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट ने जहां जिले और प्रदेश का नाम उंचा किया तो वहीं अब देश दुनिया में अपनी कोटिंग का लोहा मनवाने के लिए सतीश भी निकल पडे हैं जीं हां ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के तत्वावधान में 17 सितंबर से 27 सितंबर तक तुर्कमेनिस्तान की राजधानी असगाबट में होने जा रहे पांचवें एशियन इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स गेम्स 2017 में सतीश जोशी मार्शल आर्टस में देश की टीम के कोच रहेंगे। भारतीय कराटे महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कोच व रेफरी हैं और मूलरूप से लालकुआं हल्द्वानी निवासी सतीश कई साल से रानीखेत में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वावधान में भारतीय टीम 21 खेलों के बीच पांचवें एशियन इंडोर एवं मार्शल आ‌र्ट्स गेम्स में भी चुनौती पेश करेगी। इन खेलों में कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, जूडो व बालीवाल, जू जित्सू, ताइक्वांडो, जूडो, किक, बाक्सिंग, सैंबो, कराटे आदि कई खेल शामिल हैं। तुर्कमेनिस्तान की राजधानी असगाबट में उक्त खेलों में 62 देशों के पांच हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मार्शल आर्ट में ढाई दशक पूर्व से सक्रिय कदम रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी सतीश जोशी राज्य के पहले कोच हैं, जो इस बड़े आयोजन में कोच हैं। यहां एक मुलाकात में सतीश जोशी ने बताया कि एशियन इंडोर गेम्स प्रत्येक चार साल में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के निर्देशन एवं ओलंपिक काउंसलिंग ऑफ एशिया द्वारा आयोजित किए जाते हैं। ओलंपिक खेलों के बाद यह एशिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन माना जाता है। इनके अलावा राज्य के छह मार्शल आ‌र्ट्स खिलाड़ी भी एशियन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें हल्द्वानी के विनय जोशी, उधमसिंह नगर के किशन साना, देहरादून के राजेंद्र गुप्ता, पिथौरागढ़ के दीपक पांडे, नैनीताल की नव्या पांडे, खटीमा की लखविंदर कौर शामिल हैं।

सतीश जोशी के प्रशिक्षित तमाम खिलाड़ी सेना, पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं। वह सालों से रानीखेत में खिलाड़ियों को तराशने के काम में जुटे हैं। वर्तमान में जिला खेल विभाग अल्मोड़ा में उनके निर्देशन में नौ कराटे खिलाड़ी खेल प्रशिक्षक के रुप में तैयार हो रहे हैं। गत चार सालों से जिला खेल विभाग के मुख्य कराटे कोच के रुप में कार्यरत हैं। वह उत्तराखंड स्पो‌र्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के महासचिव व उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक भी हैं।