करीना ने कहा, वह ‘चाय’ पर्सन हैं

0
743

नई दिल्ली,  कोमल नाहटा के चैट शो ‘स्टारी नाइट सीजन टू’ में इस बार करीना कपूर और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा खान शामिल हुई। इस दौरान करीना ने अपनी दोस्ती, परिवार के बारे में खुलकर बात की। करीना कपूर ने शो में बताया कि वो सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग करने से पहले चाय पीना पसंद करती हैं, क्योंकि वह ‘चाय’ पर्सन हैं।

करीना ने कहा, “सुबह उठते ही मुझे चाय चाहिए होती है। मैं बिना चाय के नहीं रह सकती। मैं पहले चाय पीती हूं उसके बाद ही सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग कहती हूं।

करीना कपूर ने शो में खुलासा किया कि वो बेहद ही साधारण लड़की हैं। वो एक आम मध्यम वर्गीय लड़की की तरह पली-बढ़ी हैं। वो प्रैक्टिकल हैं और कोई भी फैसला बेहद सोच समझकर लेती हैं।

शो में अमृता ने करीना को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती की तैमूर का कोई भाई-बहन हो। अमृता ने कहा कि अगर करीना दोबारा से प्रेगनेंट हुई तो वह देश छोड़ देंगी।