धूम मचा रही है अमित सागर की “चैत की चैताली”

0
1969

मशहूर गायक चंद्र सिंह राही की शान में गाये ‘चैत की चैताली’ जागर के अमित सागर के वर्ज़न ने इन दिनों धूम मचा रही है। इस दस मिनट के वीडियो को यू-ट्यूब पर अब तक करीब 44 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यही नहीं ये गीत आजकल हर कार्यक्रम, पार्टी, शादी विहाह का हिस्सा बन चुका है। इस गाने की पीछे की आवाज के मालिक अमित सागर ने न्यूजपोस्ट से बातचीत में बताया कि, “मैं बचपन से ही ये गाना सुनता था और अब मैने श्रीनगर में अपने स्टूडियो में गुंजन डंगवाल के साथ मिलकर इस गाने को कुछ अलग रंग देने की कोशिश की है।”

amit sagar

अमित अपने संगीत की प्रेरणा आकाशवाणी नजीबाबाद के निदेशक रहे केशव अनुरागी और चंद्र सिंह राही को मानते हैं। इस गीत के बारे में अमित बताते हैं कि, “ये गीत असरी जागर है जिसे परी जागर भी कहते हैं, इस गीत को चैत के महीने में गाते हैं जब परियां धरती पर आकर नाच गाना करती हैं।”

शास्त्रीय संगीत में एम.ए कर चुके अमित का रुझान बचपन से ही संगीत के प्रति रहा। 11 साल की उम्र में अमित ने दिनेश कृष्ण बेलवाल को अपना गुरू मान संगीत सीखना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होने पंडित मोहन सिंह रावत और बीरलाल जी से भी संगीत के सुरों का ज्ञान हासिल किया।

अमित बताते हैं कि, “युवा पीढ़ी को पारंपरिक संगीत में कुछ नये प्रयोग भाते हैं और यही कुछ करने की कोशिश अमित करते रहते हैं।”

अमित के इस धूम मचा रहे गीत ‘चैत की चैताली’ का वीडियो जनवरी 2018 में रिलीज होने वाला है। इसके अलावा इन दिनों अमित मशहूर संगीतकार लेज़ली लुईस के साथ काम कर रहे हैं औऱ जल्द अमित का नया गाना भी उनके फैंस के सामने होगा।

टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से अमित सागर को आने वाले संगीत और समय के लिये शुभकामनाऐं।