19 सितंबर को उत्तराखंड दौरे पर अमित शाह, तैयारियों में जुटी बीजेपी

    0
    532
    अमित शाह

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 19 सितंबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। भाजपाध्यक्ष यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री शाह के आगमन पर उनके भव्य स्वागत व अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां पार्टी की ओर से शुरू कर दी गई है।

    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 19 व 20 सितम्बर के प्रवास को लेकर आज भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् की अध्यक्षता में पार्टी प्रदेश् कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अमित शाह के आगमन को लेकर कार्यक्रमों व तैयारियों के स्वरूप को अंतिम रूप दिया गया।

    बैठक में प्रदेश् महामंत्री संगठन संजय कुमार ने बताया कि अमित शाह 19 सितंबर को प्रातः 9 बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से राजकीय अतिथि गृह बीजापुर पहुंचेंगे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। आगमन के बाद 19 सितम्बर को वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें पार्टी पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक, प्रतिष्ठित नागरिकों से भेंट, प्रेस वार्ता, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, संयोजकों,के साथ बैठक, प्रबुद्ध गोष्ठी, सांसदों व विधायकों के साथ बैठक व कोर ग्रुप के साथ बैठक शामिल हैं।

    संजय कुमार ने बताया कि 20 सितम्बर को प्रातः श्री शाह भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पुस्तकालय व ई पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे और इसके बाद पहले विभाग व प्रकल्प टीम और फिर विस्तारक व पालक टीम के साथ बैठक में शामिल होंगें। भाजपाध्यक्ष शाह दिन में कार्यकर्ता के निवास पर भोजन करेंगे। इसी दिन वे प्रदेश् कार्यसमिति, जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों महामंत्रियों,जिला मोर्चा प्रकोष्ठों आदि की बैठक को संबोधित करेंगें। श्री शाह द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों व कोर ग्रुप की बैठक, आजीवन सहयोग निधि टीम के साथ बैठक में भाग लिया जाएगा।

    संगठन महामंत्री संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, महामंत्री संगठन व राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। दैनिक प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल व गज राज सिंह बिष्ट को दायित्व दिया गया।

    बैठक में प्रदेश् अध्यक्ष अजय भटट् ने कहा कि, “यह हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उत्तराखंड दौरा हो रहा है। हम सबको मिल कर इस दौरे को यादगार रूप में सफल बनाना है।”