अमिताभ ने नहीं छोड़ा ट्विटर, कहा – ‘हम सब ट्विटरमय हो गए हैं’

0
866
अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली,  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर छोड़ने की धमकी पर अमल नहीं किया है बल्कि पूरे विवाद का आनंद उठाया है। अमिताभ ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि उन्हें लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर मचे बवाल का उन्होंने पूरा आनंद उठाया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में आज हम सब ट्विटरमय हो गए हैं। अमिताभ ने अपने ट्वीट की शुरुआत में अपनी हंसी को 28 बार हा…हा … हा के जरिए की।

उल्लेखनीय है कि अमिताभ हाल तक सबसे अधिक फॉलोअर वाले फिल्म अभिनेता थे। कल वह हैरान हो गए जब उन्होंने देखा कि उनके फॉलोअर की संख्या में एकाएक दस हजार की कमी आ गई है। फॉलोअर घटने के कारण शाहरुख खान फॉलोअर की दृष्टि से पहले नंबर पर आ गए हैं।

अमिताभ ने अपनी हैरानी गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि, “ट्विटर ने मेरे फॉलोअर की संख्या घटाई है| यह तो मजाक हो गया है। अब तुमसे पिंड छुड़ाने का वक्त आ गया है। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद।” साथ ही अमिताभ ने यह भी कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत से काम हैं जो ट्विटर से कहीं ज्यादा रोचक हैं।

इस समय शाहरुख खान के 3 करोड़ 29 लाख 36 हजार 267 और अमिताभ के 3 करोड़ 29 लाख 590 फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा और बॉलीवुड सितारों की बात करें तो बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान 3.07 करोड़ फॉलोअर्स के साथ फ़िल्मी सितारों में तीसरे स्थान पर जबकि बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी अक्षय कुमार 2.24 करोड़ फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।