अमिताभ बच्चन पुलवामा में शहीद 40 जवानों के हर परिवार को देंगे 5 लाख रुपये की मदद

0
669

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं और उनको जब भी मौका मिलता है वो दिल खोलकर सबकी मदद करते हैं। आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा 40 सीआरपीएफ जवानों के कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो जाना है। उन जवानों के लिए एक ओर जहां सबकी आँखें नम है तो किसी के घर का एकलौता कमाने वाला शख्स मां भारती की गोद में सो गया है।

ऐसे में उन जख्मों पर थोड़ा सा मरहम लगाने के लिए अमिताभ बच्चन ने हर शहीद जवान के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। बता दें कि वो 40 जवानों को परिवार को ये डोनेशन देना चाहते हैं।

हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि जिस परिवार का बेटा वतन के लिए शहीद हो जाता है उसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती लेकिन अगर लोग साथ होते हैं तो उनको इस बात एहसास होता है कि उनके बेटे का बलिदान जाया नहीं गया है।

सरकार ने भी अपने अपने राज्यों में शहीदों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर शहीद के परिवार को 25 लाख रुपए देने घोषणा की थी। अमिताभ बच्चन इसके पहले भी सैकड़ों किसानों को लि करोड़ों रुपए दान कर चुके हैं।