कठुआ गैंग रेप पर बात करने से भी लगता है डर : अमिताभ बच्चन

0
599
अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली, हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले को लेकर कहा कि इस मामले पर बात करने से भी डर लगता है। यह बात उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन के दौरान कही है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रमोशन के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि, ”इस मुद्दे पर बात करना भी घृणास्पद लगता है। इस मुद्दे को मत उठाइए। इस बारे में बात करने में भी भयावह महसूस होता है।’

उल्लेखनीय है कि इसके पहले बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की थी और बच्ची के न्याय की मांग की है। जिसमें फरहान अख्तर, सोनम कपूर, रितेश देशमुख, जावेद अख्तर, वीर दास, तमन्ना भाटिया, बादशाह समेत कई फिल्म स्टार्स शामिल हैं।