फिल्म ‘शूबाइट’ की रचनात्मकता को न मारें, होन दें रिलीज:अमिताभ

0
581
अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली,  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लंबे समय से रिलीज के लिए रुकी फिल्म ‘शूबाइट’ को लेकर ट्वीट किया। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा है कि, “प्लीज इस मूवी को रिलीज होने दें यह बहुत अच्छी फिल्म है।” अमिताभ बच्चन ने कहा है कि, “यूटीवी, डिजनी जो कोई भी हैं आपसे निवेदन है कि विवाद छोड़िए, फिल्म को रिलीज होने दें। इसमें हमने बहुत मेहनत की है। इसकी रचनात्मकता को मत मारिये।” साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों को भी ट्वीट किया है।

‘शूबाइट’ फिल्म शूजीत सरकार के निर्देशन मे बनी फिल्म है। जिसमे अमिताभ ने जॉन परेरा का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिमी शेरगिल, दिया मिर्जा और सारिका ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को बनाने की घोषणा पहले पर्सेप्ट पिक्चर कंपनी ने जॉनी वाकर के नाम से की थी, लेकिन यह फिल्म नहीं बन सकी।

ऐसे में शूजीत सरकार इस फिल्म को लेकर यूटीवी के पास गए। जहां उसका नाम बदलकर शूबाइट कर दिया गया।कानूनी झमेले में फंफी यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है।