अमिताभ बच्चन के साथ शुरु होगी भूतनाथ 3

0
918
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को लेकर बीआर चोपड़ा के बैनर में बनी फिल्म ‘भूतनाथ’ की तीसरी कड़ी जल्दी ही शुरु होने जा रही है। इस खबर की जानकारी कपिल चोपड़ा ने दी, जो अपने दादा की कंपनी का कार्यभार संभाल रहे हैं। कपिल चोपड़ा का कहना है कि ‘भूतनाथ’ की तीसरी कड़ी के लिए कहानी पर काम शुरु हो चुका है। एक बार कहानी का खाका तैयार होने के बाद इसे अमिताभ बच्चन के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि बिना अमिताभ बच्चन के भूतनाथ की सीरिज नहीं होगी।

कपिल ने ये नहीं बताया कि इस तीसरी कड़ी का निर्देशन कौन करेगा और फिल्म कब तक शुरु होगी। 2008 में इस फिल्म की पहली कड़ी आई थी, जिसका निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन के साथ जूही चावला और मेहमान भूमिका में शाहरुख खान ने काम किया था। 2014 में भूतनाथ रिटर्न के तौर पर इसकी दूसरी कड़ी बनी, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ बोमन ईरानी थे और फिल्म की थीम राजनीति से प्रेरित थी

। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था, जिन्होंने बाद में आमिर खान के साथ दंगल बनाई। बीआर चोपड़ा के बैनर में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म इत्तेफाक इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।