नई दिल्ली, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिग्गज अभिनेता कादर खान के खराब सेहत को लेकर ट्वीट कर कहा है कि, “अपार प्रतिभा के धनी लेखक व अभिनेता की अच्छी सेहत के लिए दुआ करते हैं वह जल्दी से ठीक हो जाएं।”
अमिताभ ने आगे लिखा मैंने उन्हें स्टेज पर परफार्म करते देखा है। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में लिखा है। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह गणित के पढाते थे।
उल्लेखनीय है कि दिग्गज अभिनेता कादर खान की आज हालत नाजुक होने की वजह से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 81 वर्षीय अभिनेता के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण उन्हें बाईपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है।
कादर खान कई सालों से कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। आखिरी बार उन्हें 2015 में आई फिल्म ‘दिमाग का दही’ में देखा गया था। पिछले साल ही बेटे सरफराज ने कादर खान के घुटने की सर्जरी कराई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। काफी समय से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट हो रही है।