कोठियालसैण के पास मलबा बन सकता है खतरे का सबब

0
767
representational image

गोपेश्वर, चमोली से जिला मुख्यालय गोपेश्वर को जोडने वाला हाईवे कोठियालसैण के समीप चट्टानी भाग से आये मलवे से खतरे का सबब बना है यदि मलवे का ट्रीटमेंट न किया गया तो वह कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है।

चमोली से गोपेश्वर मुख्यालय के दस किमी की सडक पर कोठियालसैण के समीप चट्टानी भाग से मलवा सडक पर आ रहा है। उसने आधी सड़क अपने चपेट ले ली है मगर अभी तक विभाग को इसकी सुध नहीं है। स्थानीय निवासी पुष्कर सिह बताते हैं कि इस मलबे से वाहनों के आने जाने का खतरा तो बना ही है। वहीं, पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है। मगर अभी तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई हैं।

बता दें कि यह सडक ठेकेदारों व एनएच के लिए दुधा गाय बनी है, पूर्व में इस स्थान से कुछ दूरी पर चट्टानी भाग घिसकता था। जिसका निर्माण एनएच ने किया था इसके निर्माण पर 90 लाख खर्च दिखाए गए थे मगर कुछ दिनों बाद वह ध्वस्त हो गया था। जिलाधिकारी ने विभाग को कारण बताओ नोटिस और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए थे। मगर फिर से उन्हीं ठेकेदार को कार्य दिया गया, जिस पर खूब हंगामा मचा पर विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की।

मामले में एनएस के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि मलवे को शीघ्र हटाया जाएगा तथा इसका ट्रीटमेंट किया जाएगा।