जीरो को लेकर पहली बार बोले निर्देशक आनंद एल राय

0
669

मुंबई, दिसंबर में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो के बाक्स आफिस पर फ्लाप होने के बाद अब तक शाहरुख खान तो चुप हैं, लेकिन फिल्म का निर्देशन करने वाले आनंद एल राय ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आनंद एल राय का कहना है कि, “वे निराश तो नहीं हैं, लेकिन अब तक ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म के साथ क्या गलत हुआ, जो दर्शकों ने इसे खारिज कर दिया। ” आनंद एल राय का कहना है कि,”वही फिल्म बनाई, जो वे बनाना चाहते थे और अपनी ओर से इसे मनोरंजक फिल्म बनाने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि वे जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और इस फिल्म को सीखने वाला अनुभव मानते हैं।”

आनंद एल राय को लेकर चर्चा है कि अब वे अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु की तीसरी कडी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर कंगना को कास्ट करने की चर्चा है। इस योजना को लेकर आनंद एल राय ने अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया। कंगना के साथ वे तनु वेड्स मनु की दो कड़ियां बना चुके हैं और बाक्स आफिस पर इन दोनों ने अच्छा कारोबार किया था।

आनंद एल राय की कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कुछ वक्त पहले संकेत दिए थे कि जीरो के दौरान शाहरुख खान की टीम के दखल से वे नाखुश थे, लेकिन उस वक्त उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा। जीरो के दौरान आनंद एल राय ने शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म बनाने की बात कही थी, लेकिन शाहरुख खान का रिकार्ड रहा है कि वे फ्लाप फिल्में बनाने वाले निर्देशकों के साथ फिर से काम नहीं करते।

शाहरुख खान को लेकर चर्चा है कि वे फरहान अख्तर की फिल्म डान की तीसरी कड़ी पर काम करना चाहते हैं। इससे पहले शाहरुख खान द्वारा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में काम करने की बात थी, लेकिन अब ये खबर लगभग कंफर्म हो चुकी है कि शाहरुख खान ने सारे जहां से अच्छा नाम से बनने वाली फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। सारे जहां से अच्छा में अब शाहरुख खान की जगह विकी कौशल को कास्ट करने की चर्चा है।