‘खाली पीली’ में दिखेगी अनन्या-ईशान की जोड़ी, अगले साल 12 जून को रिलीज होगी फिल्म

0
496
स्टार किड्स की बात करें तो अनन्या पांडे बॉलिवुड में लगातार चर्चा में है। इस बार वह अपनी तीसरी फिल्म को लेकर चर्चा में है। फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के बाद वह फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी। फिल्म में ईशान और अनन्या के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म को ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर प्रड्यूस करेंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ है। फोटो में ईशान और अनन्या एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर देख रहे हैं। दोनों एक टैक्सी के सहारे खड़े हैं। फोटो में ईशान और अनन्या काफी हॉट लग रहे हैं।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘खाली पीली’ का पहला पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया -‘ भारत, टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर ने जी स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है। मकबूल खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खाली पीली’ में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे साथ में काम करेंगे। 11 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। अली अब्बास जफर इस फिल्म को जी स्टूडियोज और हिमांशु मेहरा के साथ प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 12 जून, 2020 को रिलीज होगी।’
फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित होगी। फिल्म में ईशान अनन्या के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनन्या इन दिनों फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग कर रही है। इस नाम से बीआर चोपड़ा ने फिल्म बनाई थी। यह उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें संजीव कुमार और विद्या सिन्हा ने साथ काम में किया था और मजे की बात है फिल्म में परवीन बॉबी का गेस्ट एपियरेंस था। संजोग की बात है कि इस फिल्म के तीनों कलाकार मर चुके हैं। फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में कार्तिक और अनन्या के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है।
वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने ‘बियोंड द क्लाउड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ‘धड़क’ में ईशान ने जाह्नवी कपूर के साथ काम किया था।