खुदाई के दौरान मिले आहोम और मुगल काल के सिक्के

0
3087

चराईदेव (असम), चराईदेव जिले के बरहाट बरपथार इलाके में खुदाई के दौरान प्राचीन चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला है। बरामद सिक्कों में कुछ सिक्के आहोम और कुछ मुगल काल के हैं। पुलिस ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है।

बरहाट बरपथार इलाके में शनिवार को नरेगा के अधीन एक तालाब की खुदाई चल रही थी। इसी दौरान मिट्टी का घड़ा दिखाई दिया। खुदाई कर रहे लोगों ने सावधानी से घड़ा बाहर निकाला। उसके अंदर आहोम और मुगल काल के चांदी के सिक्के मिले।

आहोम काल के सिक्के आठ कोण वाले हैं। मुगल काल वाले सिक्के गोलाकार हैं। आहोम काल के सिक्कों पर लिखावट असमिया लिपि में है, जबकि मुगल काल के सिक्कों पर ऊर्दू में लिखा गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी सिक्के जब्त कर लिए हैं और इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है।