केदारनाथ में हेली सेवा शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी

0
1217
Helicopter, Service,Kedarnath
Pawan Hans Helicopter

हरिद्वार। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है।एसोसिएशन ने हेलीकॉप्टर यात्रा को जल्द सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग की।
प्रेस क्लब में शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की कोई योजना अभी तक नहीं बना पायी है। ट्रैवल्स व्यवसायी चारधाम यात्रियों को हेलीकॉप्टर यात्रा की सही जानकारियां नहीं दे पा रहे हैं। टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। टेंडर प्रक्रिया में लगातार देरी की जा रही हैं। जिसके चलते चारधाम यात्रा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैवल व्यवसायी देश भर से चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर से करने वाले यात्रियों की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि अब तक टेण्डर प्रक्रिया ही स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि सरकार को हेली सर्विस पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। उत्तराखण्ड में पर्यटन की छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है। सरकार की लचर नीतियों के कारण ट्रैवल व्यवसायी यात्रियों को टिकट बुकिंग की सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही हेलीकॉप्टर यात्रा को सुचारू रूप नहीं दिया जाता तो हेलीकॉप्टर सेवा को बंद कर देना चाहिए।
सुमित श्रीकुंज व आशुतोष ने कहा कि चारधाम यात्रा देश भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था से जुड़ी हुई यात्रा है। डबल इंजन सरकार को जल्द से जल्द टेण्डर प्रक्रिया व डीपीआर तैयार कर चारधाम हेलीकॉप्टर यात्रा को सुचारू रूप से लागू कराने के प्रयास करने चाहिए।