बौरगांव में दौडने लगा विकास के लिए सरकारी इंजन

0
692

कोटद्वार,  राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा जनपद के दुगड्डा ब्लाक क्षेत्रांर्तगत गोद लिये बोर गांव का आज मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गांव का स्थलीय भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

गांव में पलायन रोकने तथा पलायन कर चुके लोगों की वापसी के लिये विकास एवं स्वरोजगार परक योजना बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। कहा कि एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर उन्हें प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बोरगांव में होमस्टे योजना को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। साथ ही कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन आदि विभागों को बेहतर प्लान तैयार करने को कहा। जिस के लिये उन्होंने अधिकारियों को आपसीय समन्वय कर बेहतर से बेहतर योजनाओं को गांव में संचालित करने को कहा।

इस अवसर पर सहायक परियोजना निदेशक सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी दुगड्डा सुमन राणा, जिला अर्थ एवं अधिकारी निर्मल कुमार शाह, डीटीओ केएस नेगी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।