राज्यसभा की एक सीट के लिए अनिल बलूनी हुए फाइनल

0
859
anil baluni,rajya sabha candidate,Uttarakhand

उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट पर चल रहे मंथन का परिणाम आ गया है।इस सीट के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी का नाम फाइनल हो गया है।बलूनी मूल रुप से कोटद्वार के रहने वाले हैं।

सूत्रों की माने तो तो राज्य की खाली हो रही सीट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल बलूनी का नाम तय कर लिया गया है। 2 अप्रैल को राज्य सभा सांसद महेंद्र सिंह माहरा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च है । बता दें कि आगामी 23 अप्रैल को राज्यसभा चुनाव होंगे। इससे पहले भाजपा ने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 मार्च है और 13 मार्च तक गलती सुधारने की अंतिम तिथि है। अधिकारी के मुताबिक, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है।

अनिल बलूनी उत्तराखंड की कोटद्वार विधानसभा सीट से दो बार विधायक का चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा था। उत्तराखंड में बलूनी की छवि हवाई नेता के तौर पर ही है ना तो आम जनता और ना ही कार्य कर्ताओं में उनकी पैठ है ।बहरहाल इस बार उन्हें भाजपा हाइकामन की नजदीकी का फायदा मिल भी जाए तो कोई आश्चर्य नहीं