अनिल रतूड़ी ने संभाला उत्तराखंड के डीजीपी का पदभार

1
9326
Anil raturi takes over as new DGP

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी ने सोमवार को पदभार संभाला लिया है। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमए गणपति ने उन्हें पदभार सौंपा।
आईपीएस अनिल रतूड़ी ने प्रदेश के 10वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। 1987 बैच के आईपीएस रतूड़ी राज्य गठन के बाद से ही पुलिस महकमे के अहम पदों पर तैनात रहे हैं।

संक्षिप्त परिचय
नाम- अनिल के रतूडी, आई.पी.एस.
पद-पुलिस महानिदेशक उत्तराख
शिक्षा- कान्वेंट ऑफ जीसस एण्ड मेरी, हैम्पटन कोर्ट एवं सेन्ट जार्ज कालेज मसूरी से प्रारम्भिक शिक्षा। दिल्ली विश्वविद्यालय से ऑनर्स स्नातक एवं अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर डिग्री।
बैच-1987 आई.पी.एस. उ0प्र0 कैडर आवंटित, इसके पश्चात उत्तराखण्ड राज्य गठन के कारण उत्तराखण्ड आवंटित।

उप्र में नियुक्तियाँ
पुलिस अधीक्षक नगर, लखनऊ।
पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत एवं रायबरेली।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़,इटावा एवं मेरठ।

भारत सरकार में नियुक्ति
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में सहायक निदेशक। यहाँ 04 वर्ष तक नियुक्त रहकर प्रशिक्षु आई.पी.एस, केन्द्रीय सेवाओं एवं विदेश पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण में योगदान।

उत्तराखण्ड में नियुक्ति
विशेष कार्यधिकारी (ओएसडी) के रुप में उत्तराचंल देहरादून आने वाले प्रथम आईपीएस अधिकारी। उप्र सरकार द्वारा अगस्त 2000 में नियुक्ति तथा नये उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस मुख्यालय की स्थापना एवं उत्तराखण्ड पुलिस की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका।
पुलिस उप-महानिरीक्षक/पुलिस महानिरीक्षक एवं अपर पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त रहते हुए पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं यथा-एसटीएफ, सतर्कता अभिसूचना, सुरक्षा, पीएसी, प्रशिक्षण एवं अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, निदेशक अभियोजन एवं पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक, कुमाँऊ परिक्षेत्र के पदों पर नियुक्त रह चुके हैं। महानिदेशक (रुल्स एण्ड मैनुअल्स), निदेशक सतर्कता, निदेशक अभियोजन, उत्तराखण्ड।

विदेश में प्राप्त 1-एफबीआई अकादमी क्वाँटिको, संयुक्त राज्य अमेरिक-2003
प्रशिक्षण 2-लंदन बिजनेस स्कूल, लंदन इंग्लैण्ड-2012
3-संघीय कानून प्रर्वतन केन्द्र, ग्लाईन्को, जार्जिया, संयुक्त राज्य अमेरिका-1997

प्राप्त सम्मान चिन्ह-
महामहिम राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल-2011
सराहनीय सेवा पुलिस मेडल-2003
निदेशक, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का डिस्क-1997

खेल- अन्तराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग हाँकी चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व, काहिरा मिश्र-1983