ईरान से 53 भारतीय नागरिकों लेकर एक और विमान पहुंचा जैसलमेर

0
721

जैसलमेर,  ईरान में फंसे 53 और भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान सोमवार सुबह जैसलमेर पहुंचा। इनमें 18 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार तड़के बताया कि ईरान में तेहरान और शिराज शहरों से 53 भारतीयों का चौथा जत्था भारत आया है।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के दो विमान रविवार सुबह भी 236 भारतीय नागरिकों को ईरान से लेकर जैसलमेर पहुंचे थे। इनमें 100 महिलाएं और 136 पुरुष शामिल थे। इनकी स्क्रीनिंग करने के बाद में दो लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

उधर राजस्थान सरकार ने कोरोना को राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के अंतर्गत अधिसूचित किया है। मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू और टीबी के बाद अब कोरोना को जोड़ा गया है। अधिसूचित होने के बाद अब प्रदेश का हर चिकित्सक चाहे वह सरकारी हो या फिर प्राइवेट प्रैक्टिशनर उसे कोरोना के लक्षण वाले हर मरीज की सूचना तुरंत सरकार को देनी होगी। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कोरोना को लेकर सभी जिला कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले आयोजनों में जाने से बचने की अपील भी की थी।

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग गई। एयरपोर्ट से सभी को दो बसों से सेना के वैलनेस सेंटर ले जाया गया है, जहां पर 14 दिन तक इन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। वैलनेस सेंटर में ही आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जो पूरी तरह सेना की निगरानी में काम कर रहे हैं। 14 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने पर इन्हें अपने अपने घरों के लिए रवाना किया जाएगा।