यूके एसएसएससी पेपर लीक में 17 वां गिरफ्तारी, एक साथ 20 को उत्तर कराया याद

0
453

एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूके एसएसएससी) के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में शनिवार एक और अभियुक्त को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। अपने घर में एक साथ 20 अभ्यर्थियों को उत्तर याद कराया था। अब तक इस मामले में सचिवालय के अपर निजी सहित कुल 17 लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस के रडार पर नकलची गिरोह के और भी लोग हैं।

एसटीएफ ने शनिवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में अभियुक्त तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक थाना रायपुर जनपद देहरादून को देर रात्रि गिरफ्तार किया। अनुज राजकीय इंटर कॉलेज जनपद उत्तरकाशी नैटवाड़ मोरी में फिजिकल टीचर है।

प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स की की जा रही है। जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 17 लोगों को गिरफ्तारी हुई है।

पूछताछ में तनुज शर्मा की उक्त परीक्षा लीक मामले का मुख्य सरगना एवं कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जिनके संबंध में साक्ष्य संकलन एवं विवेचना की कार्रवाई जारी है। अभियुक्त की ओर से करीब 20 अभ्यर्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहले रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराया गया। साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया। एसटीएफ को ऐसे दर्जनों अन्य परीक्षार्थी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है। जो पेपर लीक से पास हुए है और इस कड़ी से जुड़े हुए थे।

पुलिस ने सभी ऐसे अभ्यार्थियों से अपील की है जिन्होंने अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है। वो स्वयं से सामने आकर बयान दर्ज कराएं। अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। एसटीएफ ने सैकड़ों नकलची अभ्यर्थी को चिन्हित किया है। यह अभ्यर्थी एक क्षेत्र के निवासी हैं। नकल गैंग की पूरी नकेल जल्दी होगी। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की जा रही हैं।