राजाजी टाइगर रिजर्व में दो दिन पूर्व संघर्ष में घायल हुए दूसरे हाथी की भी मौत

    0
    367
    हाथी
    FILE

    राजाजी टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में घायल दूसरे गजराज की भी आज मौत हो गयी। मोतीचूर रेंज से सटे साहब नगर ग्राम सभा में स्थित सौंग नदी में हाथी का शव मिला।

    दो दिन पूर्व 17 फरवरी को मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण क्षेत्र में दो गजराजों की भीषण भिड़ंत हो गयी थी वर्चस्व की इस जंग में 55 वर्षीय हाथी की मौत हो गयी थी जबकि दूसरा भी घायल हो गया था और वह जंगल की ओर चला गया था। इस घटना के बाद से ही मोतीचूर और कासरो रेंज की कई टीमें इसकी तलाश में जुटी हुई थीं। कल देर रात इसकी लोकेशन सौंग नदी के पास मिली थी। वन महकमा घायल हाथी का इलाज शुरू करता, लेकिन इससे पहले ही दूसरे हाथी ने दम तोड़ दिया। इससे ही पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है। पार्क महकमे की टीम मौके ने मौके पर ही हाथी का पोस्टमार्टम कराया।

    रेंज अधिकारी मोतीचूर महेंद्र गिरी ने बताया कि दो दिनों के भीतर दो गजराजों की मौत दुखदायी है। वनों में गजराजों के बीच आपसी संघर्ष होता रहता है। इस हाथी को बचाने के लिए कई टीमें लगी थीं, लेकिन अत्यधिक घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई।