ज्योलीकोट क्षेत्र में पिंजरे में कैद हुआ सातवां गुलदार

    0
    467
    गुलदार

    नैनीताल जनपद में ज्योलीकोट के निकट एक और गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि भल्यूटी गांव में एक वयस्क गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। वन विभाग की टीम ने उसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। इससे पूर्व गत सात दिसंबर की सुबह चोपड़ा ग्राम सभा के सिमलखेत तोक में करीब 8-9 वर्ष का एक नर गुलदार पिंजरे में फंसा हुआ मिला था। जबकि इससे पूर्व भी यहां पांच गुलदार पिंजरे में कैद हो चुके हैं।

    उल्लेखनीय है कि ज्योलीकोट की चोपड़ा ग्राम सभा के विभिन्न तोकों में पिछले काफी समय से गुलदारों का आतंक मचा हुआ है। यहां पहले 9 अक्टूबर को मटियाल तोक में गुलदार ने एक दो वर्षीय बालक राघव पुत्र भानु को मार डाला था। इसके बाद यहां दो गुलदार पकड़े गए थे। इसके बाद 16 नवंबर को दांगड़ तोक में 5 वर्षीय बच्ची राखी पुत्र मोहन सिंह जीना की भी गुलदार द्वारा दबोचे जाने के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद भी एक गुलदार को पकड़ा गया था।

    इसके बाद 19 नवंबर को चोपड़ा में ही पुष्पा जीना पत्नी चंदन सिंह पर भी गुलदार झपटा था। इसके अलावा भी कुछ बाइक सवारों पर गुलदारों ने झपट्टा मारा था। इसके बाद इस क्षेत्र में चार गुलदार पकड़े जा चुके हैं। इनमें से एक नर-मादा को नैनीताल चिड़ियाघर और एक अन्य नर को ढेला रेंज भेजा गया है।