उत्‍तराखंड: टिहरी में कार यमुना नदी में गिरी, दो परिवार के पांच लोगों की मौत; दो घायल

    0
    488
    FILE

    आज सुबह टिहरी जिले के नैनबाग में थीलाशो पुल के पास एक कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई है।

    पुलिस के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब सात बजे की है। एक स्‍वीफ्ट कार ( यूके07एबी6429) देहरादून से लाखामंडल जा रही थी। इसी दौरान नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर थीलाशो पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और यमुना नदी में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि वाहन में दो परिवार के सात लोग सवार थे।