मौसम विभाग के सटीक पूर्वानुमान के अनुसार पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमवर्षा और निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड हो गई है।
श्री बद्रीनाथ धाम, औली, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब-लोकपाल, उर्गम घाटी के साथ ही नीती-माणां घाटियों में हुए ताजे हिमपात के बाद पूरा सीमान्त क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है।
निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तूफान के कारण लोग घरों में ही दुबकने को विवश रहे। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।