इस बार मौसम आए दिन करवट बदल रहा है। गुरुवार को सुबह से आसमान में बदली छाई रही और दोपहर होते-होते निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमवर्षा शुरू हो गई।
श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल, औली-गौरसों बुग्याल, नीती-माणा और उर्गम घाटियों में लगातार बर्फबारी जारी है। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा स्थल औली में दो से तीन इंच तक ताजी बर्फ जम चुकी है और बर्फबारी भी जारी है।
बार-बार बर्फबारी के कारण बीआरओ को भी नीती-माणा की सड़कों को खोलने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस वर्ष बीआरओ कई बार हनुमाचट्टी से बदरीनाथ की सड़क से ग्लेशियर काट कर उसे आवाजाही के लिए तैयार कर चुका है, लेकिन कुछ दिनों के अंतराल के बाद पुनः बर्फबारी होने से मार्ग अवरुद्ध हो जा रहा है।
दिसंबर महीने से अब तक कई बार बर्फबारी हो चुकी है। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा स्थल औली पहुंच रहे सैलानियों को बर्फबारी का लुत्फ उठाने का भरपूर अवसर मिल रहा है।