मदिरा के विरोध में उतरी मर्दानी

0
882

कालाढूंगी। शराब की दुकान स्थानांतरित करने को लेकर कालाढूंगी में विरोध शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कालाढूंगी स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानें गली नंबर सात में धोबी घाट के समीप प्राथमिक विद्यालय के समीप खोले जानी की तैयारी है। इसकी सुगबुगाहट मिलते ही लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही शराब की दुकानें न हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रस्तावित शराब की दुकानों के समीप राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी, मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल व शहीद ऊधमसिंह पार्क स्थित है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।