रामनगर में प्रेमियों की हुई पिटाई

0
1206

रामनगर के गिरिजा देवी मंदिर गये समुदाय विशेष के युवक युवतियों स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। परिसर क्षेत्र में अशलील हरकत करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने युवक युवतियों पर जमकर हाथ भी साफ किया। बजाय पुलिस के हवाले करने के स्थानीय लोगों ने पुछताछ शुरु कर दी और जिसका मन आया हाथ साफ करता नजर आया। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए जहां स्थानीय लोगों ने युवक युवतियों की पिटाई की वहीं पुलिस को पुरे मामले की जानकारी ना होना बताया जा रहा है। वहीं वायरल विडियो में पुलिस साफ देखी जा सकती है,  जिसके सामने ही लोग पीटाई कर रहे हैं।

दरअसल गिरिजा देवी मंदिर क्षेत्र में अश्लील हरकत करते तीन युवक-युवतियों को लोगों ने पकड़ लिया। युवकों की जमकर धुनाई लगाई। दोबारा मंदिर न आने व माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि माफी मांगने वाला वीडियो लोगों ने व्हाटसएप पर वायरल कर दिया।

काशीपुर निवासी तीन युवतियां अपने दोस्तों के साथ गिरिजा देवी मंदिर आई थी। इस दौरान युवक-युवतियों से आपत्तिजनक हरकतें करने लगे। यह देखकर लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़ लिया। गिरिजा क्षेत्र में अश्लील हरकत करने से नाराज लोगों ने युवकों पर जमकर हाथ साफ किए। इसके बाद युवतियों को भी खरीखोटी सुनाई। उन्हें पकड़कर मंदिर समिति के कार्यालय लाया गया। जहां लोगों ने उनसे काफी देर तक पूछताछ की। युवक लोगों से माफी मांगते रहे। युवक व युवतियों ने दोबारा गिरिजा नहीं आने की बात कही। आवश्यक चेतावनी देने के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ दिया। इस मामले की जानकारी गिरिजा देवी पुलिस चौकी को नहीं दी गई।