एपी अंशुमान बने इंटेलिजेंस के नये मुखिया

    0
    311
    एपी

    पुलिस प्रशासनिक सेवा में परिवर्तन किया गया है। अब आईपीएस संजय गुंज्याल के स्थान पर एपी अंशुमान इंटेलिजेंस के नए मुखिया होंगे। संजय गुंज्याल के बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश किया गया है।

    प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु की ओर जारी 26 मार्च के इस आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एपी अंशुमान पुलिस मुख्यालय महानिरीक्षक कार्मिक को महानिरीक्षक अभिसूचना अभिसुरक्षा के पद पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाता है। इस पत्र में एपी अंशुमान से अपेक्षा की गई है कि वह अविलंब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के माध्यम से गृह विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।