उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से अपील

0
519
मसूरी

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने राज्य में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों से मौसम को देखते हुए पानी वाली जगहों में जाने से बचने की अपील की है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पिछले कई दिनों से दून सहित राज्यभर में तेज बारिश से पर्यटन स्थलों पर जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के एक सप्ताह के पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने पयटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह अपील की है।

देहरादून जिला पर्यटन अधिकारी (डीटीओ) जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता समेत सभी पानी की जगह वाले पर्यटन स्थलों में जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है। पर्यटकों से अपील है कि इन स्थानों पर जाने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। साथ ही नदी तट से उचित दूरी बनाने के साथ किसी भी स्थिति में पानी में न जाएं।पर्यटकों के साथ स्थानीय निवासियों से अपील है कि अगले एक सप्ताह तक इन स्थानों पर जाने से बचें।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा की अपील करते हुए कहा कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों के पर्यटन स्थलों के साथ पानी वाली जगहों पर जाने से पहले पूरी जानकारी जुटा लें। पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही पर्यटक कोरोना नियमों का शत प्रतिशत पालन करें।