निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने युवाओं से मांगा समर्थन

0
885

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला में संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने युवाओं से समर्थन की अपील की। राष्ट्रीय युवा दिवस पर नौनिहालों ने स्लोगन के माध्यम से युवाओं वॉलंटियर सहयोग मांगा।

भानियावाला में सपेरा बस्ती के निकट संचालित निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से युवाओं से उनके विकास में सहयोग की अपील की। स्वामी विवेकानंद के कथन ‘सिर्फ साक्षर होना ही शिक्षित नहीं। शिक्षित वह है जो दूसरों के जीवन को सार्थक बना सके‘ व ‘जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सकें, वहीं वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है‘ सहित ‘भैया और दीदी हमारी शिक्षा में सहयोग करें’ आदि लिखी तख्तियों के साथ रैली निकाली।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने बताया कि, “पेन-इंडिया स्कूल की तरह ही प्रदेश में कई स्कूल निशुल्क संचालित हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेशभर में ऐसे अब भी हजारों निर्धन छात्र हैं जो शिक्षा से वंचित हैं। पेन-इंडिया जैसे निशुल्क स्कूलों के संचालन के लिए जरूरी है युवाओं का सहयोग व भागीदारी।”

पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि, “युवा हमारे देश की शक्ति हैं। पेन-इंडिया फाउंडेशन व स्कूल के साथ कई युवा वॉलंटियर के तौर पर जुड़ चुके हैं। इसके अलावा कई युवाओं ने निर्धन नौनिहालों की शिक्षा के लिए वॉलंटियर सहयोह करने की इच्छा जाहिर की।”

फाउंडेशन के निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “युवाओं में बहुत टैलेंट होता है। यूथ के जुड़ने से बच्चों को वह अपने हुनर का ज्ञान दे सकेंगे। इससे बच्चों का ओवर ऑल डेवलेमेंट हो सकेगा।” इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, रेनू नेगी आदि ने सहयोग दिया।